Asus ने भारत में लॉन्च किए अपने दो नए गेमिंग स्मार्टफोन्स, 18 फरवरी से होंगे उपलब्ध

2/16/2022 6:40:29 PM

गैजेट डेस्क: गेमिंग के शौकीनों के लिए आसुस ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। Asus ROG Phone 5s को दो स्टोरेज वेरिएंट्स (8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज व 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज) ऑप्शन के साथ लाया गया है। इस फोन की सेल 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। जबकि Asus ROG Phone 5s Pro स्मार्टफोन को सिंगल रैम ऑप्शन (18 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज) के साथ उपलब्ध किया जाएगा।  

कीमत
Asus Rog 5s 

वेरिएंट्स                  -           कीमत

8 जीबी + 128 जीबी   -        49,999 रुपये

12 जीबी + 256 जीबी -         57,999 रुपये

Asus Rog 5s Pro 

18GB + 512GB      -         79,999 रुपये 

ऑफर्स
इन फोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स की बात की जाए तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से इनकी खरीदारी करने पर 5 फीसदी की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही 6000 एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन को 1,709 रुपये की EMI ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकेगा। इस फोन की खरीद पर 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है।

Asus Rog 5s की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.78-इंच की FHD+, E4 AMOLED, 144Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सपोर्ट

प्रोसैसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस (2.99GHz)

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

64MP (सोनी IMX 686)  + 13MP (अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर)  + 2MP (मैक्रो सेंसर)

फ्रंट कैमरा

24MP

 बैटरी

6000 mAh (65W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)

कनेक्टिविटी

5G और 4G LTE सपोर्ट, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac/ax,Wi-Fi डायरेक्ट, ब्लूटूथ वी5.2, NFC और USB टाइप-C पोर्ट

 

Content Editor

Hitesh