16GB रैम और 6,000mAh की बैटरी के साथ आ रहा यह गेमिंग फोन
7/10/2020 3:33:47 PM

गैजेट डैस्क: कंप्यूटर्स को लेकर दुनिया भर में जानी जाने वाली कंपनी आसुस अपना तीसरा गेमिंग स्मार्टफोन ASUS ROG Phone 3 लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे 22 जुलाई को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा और इसे एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध किया जाएगा। भारत के साथ ही यह फोन ताईवान, इटली और न्यू यॉर्क के बाजार में भी लॉन्च किया जा रहा है
ASUS ROG Phone 3 के संभावित स्पैसिफिकेशन्स
डिस्प्ले |
6.5 इंच की फुल HD+ ऐमोलेड |
प्रोसैसर |
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 |
रैम |
16 जीबी |
इंटर्नल स्टोरेज |
512 जीबी |
सैल्फी कैमरा |
13 मेगापिक्सल |
रियर कैमरा सैटअप |
64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा |
बैटरी |
6000mAh |