गेमिंग के शौकीनों के लिए लॉन्च हुआ Asus ROG Phone 3 का नया वेरिएंट

10/6/2020 4:49:16 PM

गैजेट डैस्क: आसुस ने अपने गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 3 का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। यह वेरिएंट 12 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ लाया गया है जिसकी कीमत 52,999 रुपये है। लॉन्च करते ही इस वेरिएंट को कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कर दिया है। इसे चल रही 'Big Billion Days' सेल में 3, 6 और 9 महीने की आकर्षक नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।

फोन के खीस फीचर्स

इंटेंस गेमिंग के दौरान बेहतर इंटरनेट स्पीड के लिए आसुस रोग फोन 3 पर मोबाइल डेटा और वाईफाई की स्पीड को कंबाइन किया जा सकता है जिससे यूजर्स को ज्यादा स्मूथ गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा। गेमिंग के दौरान फोन ओवरहीट ना हो इसलिए यह फोन खास GameCool 3 कूलिंग सिस्टम के साथ आता है।

Asus ROG Phone 3 की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.5 इंच की 144Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED 

प्रोसैसर

क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865+

रैम

8 जीबी/12 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी/256 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप

64MP (SONY IMX686 सेंसर) + 13MP (अल्ट्रा वाइड)  + 5MP मैक्रो लैंस

फ्रंट कैमरा

24MP

 बैटरी

6,000 एमएएच

अनोखा फीचर

30W फास्ट चार्जिंग की ऑप्शन

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static