Asus ROG II सुपर गेमिंग स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च

9/23/2019 4:33:57 PM

गैजेट डेस्क : ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता आसुस (Asus) ने आज नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में आरओजी फोन II (ROG II) को लॉन्च किया। ROG फोन II के  बेसिक वैरिएंट (8GB / 128GB) की कीमत रु 37,999 रखी गई है। ROG II का एक और (12GB / 512GB) वैरिएंट में भी उपलब्ध है जिसकी कीमत रु 59,999 है। बता दें कि पहला ROG फोन रु 69,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था।


Asus ROG II को खरीद सकते हैं यहाँ से 

 


आसुस का यह सुपर गेमिंग स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा और बिग बिलियन डे सेल पर स्पेशल प्रोडक्ट के तौर पेश किया गया है। इसकी बिक्री 30 सितंबर से सुबह 11 बजे से शुरू होगी और यह 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी।

 

आरओजी फोन II एक 6.59 "AMOLED स्क्रीन के साथ पेश की गई जो सेमी लेटेंसी के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट पर चल सकता है। आसुस का कहना है कि यूज़र 120Hz, 60Hz और 90Hz मोड के बीच टॉगल कर सकता है। इसके टच सेंसर की सैंपलिंग रेट 240Hz है।

 

Image result for rog 2 gaming

 

यह एक स्नैपड्रैगन 855 SoC द्वारा पॉवर्ड है जिसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज है। इसका रियर फेसिंग कैमरा Zenfone 6 (Asus 6z) की तरह ही  48MP + 13MP कॉन्फ़िगरेशन के साथ शामिल किया गया है । हालाँकि, ज़ेनफोन 6 के विपरीत, आरओजी फोन II में फ्लिप-अप सेटअप नहीं है। इसके अलावा इसमें 24MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा सेल्फी लेने के लिए दिया गया है।   

 

स्पेसिफिकेशन समरी 

 

Related image

 

  • डिस्प्ले 6.59 इंच

  • प्रोसेसर : स्नैपड्रैगन 855+ SoC ऑक्टाकोर 

  • फ्रंट कैमरा : 24-मेगापिक्सेल

  • रियर कैमरा : 48-मेगापिक्सेल + 13-मेगापिक्सेल

  • रैम : 8GB

  • बैटरी : 6000 mah

  • ओएस : एंड्राइड 9 पाई 

  • रेज़ोल्यूशन :1080x2340 पिक्सेल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static