बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Asus का नया गेमिंग लैपटॉप

4/29/2018 12:50:50 PM

जालंधरः ताइवन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी Asus ने हाल ही में अपने नए गेमिंग लैपटॉप Asus ROG GX501 को लांच किया है, जिसकी कीमत 2,99,990 रुपए है। वहीं, अब यह लैपटॉप ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। ग्राहक इस लैपटॉप को ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। 

 

Asus ROG GX501:

कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है। Asus इंडिया के बिजनेस डिवेलपमेंट मैनेजर Arnold Su ने कहा कि हमने लैपटॉप गेमर्स के एक्सपीरियंस को और सुधारने के लिए इस लैपटॉप को लांच किया है।

 

Asus के इस लैपटॉप में 8th जनरेशन इंटल कोर i7 प्रोसेसर और NVIDIA GTX 1080 (Max-Q) ग्राफिक्स प्रोसैसर लगा है। ROG GX501 में 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें थंडरबोल्ड 3 सपोर्ट और HDMI 2.0 के साथ यूएसबी टाइप सी पोर्ट का फीचर है।

Punjab Kesari