23 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Asus ने लांच किया ZenFone Ares स्मार्टफोन

6/16/2018 10:40:05 AM

जालंधरः ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असूस ने अपने नए ZenFone Ares को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 22800 रुपए रखी गई है। इस स्मार्टफोन की सबसे बडी खासियत यह है कि इसमें  साउंड एक्सपीरिअंस को अच्छा बनाने के लिए इसमें सोनिक मास्टर 3.0 हाइ रेजॉलूशन ऑडियो 384 kHz का फीचर है और यह DTS हैडफोन को सपॉर्ट करता है। यह फोन पिछले साल आए कंपनी के ZenFone AR का ही अपग्रेडेड वर्जन लगता है।

Asus ZenFone Ares के फीचर्सः

इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 2560 पिक्सल्स है।  स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट के साथ इसमें 8 GB रैम और 128 GB इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2.0 एक्सपेंड किया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसके रियर में हाइ रेजॉलूशन पिक्सल मास्टर 3.0 लेंस के साथ 23 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

 

एंड्रॉयड नॉगट पर अाधारित इस स्मार्टफोन में 3300 mAh की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्जिंग को सपॉर्ट करता है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें SonicMaster 3.0 Hi-Res Audio 384 kHz audio decoder, और सपोर्ट DTS हैडफोन के साथ 7.1 surround जैसे फीचर्स दिए गए है। 

Punjab Kesari