असूस ने लांच किए ROG Strix Scar II और Strix Hero लैपटॉप्स

6/5/2018 2:49:57 PM

जालंधरः ताइवान की इलैक्ट्रोनिक कंपनी असूस ने अपने दो नए रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (आरओजी) गेमिंग लैपटॉप को लांच कर दिया है। कंपनी ने इन लैपटॉप्स को स्ट्रिक्स स्कार 2 व स्ट्रिक हीरो 2 के नाम से पेश किया है। स्ट्रिक्स स्कार 2 लैपटॉप की बात करें तो इसको उन यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है, जो ‘फर्स्ट पर्सन’ के गेम खेलते हैं, जिसमें फ्रेम्स प्रति सेकेंड (एफपीएस) पर जोर दिया गया है। वहीं, स्ट्रिक हीरो 2 लैपटॉप की बात करें तो यह मल्टीप्लेयर ऑनलाइन बैटलफील्ड’ गेम खेलने वाले दर्शकों को देखते हुए तैयार किया गया है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, यह दोनों लैपटॉप लाल, हरे और नीले रंग कलर अॉप्शन में पेश हुए है। इसके अलावा इन लैपटॉप्स में छह-कोर वाले इंटेल कॉफी लेक कोर आई7-8750एच या कोर आई5-8300 एच प्रोसैसर हैं। अाइए जानते है असूस के इन लैपटॉप्स के फीचर के बारें मेंः

फीचर्सः

इनमें 15.6 इंच की आईपीएस लेवल डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 144 हट्र्ज 1080 पी का है। इन लैपट़ॉप्स में 32 जीबी रैम दी गई है। कनैक्टिविटी के लिए इनमें यूएसबी-ए, यूएसबी-सी, मिनी डिस्प्ले पोर्ट, हेडफोन जैक जैसे फीचर्स भी दिए गए है।  

 

कीमतः

कीमत की बात करें तो स्ट्रिक्स स्कार 2’ की कीमत 1,999 डॉलर और ‘स्ट्रिक हीरो 2’ की कीमत 1,699 डॉलर से शुरू होती है।

 
 

Punjab Kesari