आसुस ने लांच किए 2 नए गेमिंग लैपटाॅप्स FX705DT और FX505DT, ये हैं फीचर्स

6/3/2019 8:07:40 PM

गैजेट डेस्क : ताइवानी टेक कम्पनी आसुस ने नए टीयूएफ गेमिंग लैपटाॅप्स FX505DT और FX705DT को लांच कर दिया है। इसमें एएमडी रियान प्रोसेसर और नविदिया जीफोर्स जीटीएक्स जीपीयू लगा है और 120एचजेड आईपीएस लेवल नैनो एज डिस्प्ले लगी है। इसकी शुरुआती कीमत 64,990 रुपए रखी गई है।

आसुस ने एक बयान में कहा कि हमें टीयूएफ गेमिंग लैपटाॅप्स FX505DT और FX705DT को लांच करने में खुशी हो रही है जो अमेजिंग प्रोसेसिंग पावर और ग्राफिक्स अपग्रेड के साथ आते हैं। आसुस ने कहा कि कम कीमत पर उबल्ध ये लैपटाॅप्स गेम्स और मल्टी टास्किंग करने वालों के लिए हैं। 

आसुस टीयूएफ गेमिंग लैपटाॅप FX705DT में 17.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले लगी है जो 60 एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ आती है। TUF FX505DT गेमिंग लैपटाॅप में 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले लगी है जो 2160x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। वहीं 1200 एचजेड स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। FX505DT में 32 जीबी की डीडीआर4 266 एमएचजेड रैम लगी है जबकि FX705DT में 32 जीबी डीडीआर4 2400 एमएचजेड रैम लगी है। FX505DT में 256 जीबी की एसएसडी स्टोरेज के साथ 1 टीबी की एचएचएचडी स्टोरेज भी मिलती है। वहीं FX705DT में 512 जीबी की एसएसडी स्टोरेज के साथ 1 टीबी की एचएचएचडी स्टोरेज लगी है। 

टीयूएफ गेमिंग FX505DT में 48 वाॅट की 3 सेल ली-आॅयन बैटरी लगी है जबकि FX705DT में 64 वाॅट की 4 सेल ली-आॅयन बैटरी मिलती है। दोनों डिवाइसिस विंडोज 10 आॅप्रेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। FX505DT में 3जी जीडीडीआर5 वीरैम के साथ नविदिया जीफोर्स जीटीएक्स1050 ग्राफिक्स कार्ड लगा है। वहीं दूसरे माॅडल में 4जी जीडीडीआर5 वीरैम के साथ नविदिया जीफोर्स जीटीएक्स1650 ग्राफिक्स कार्ड मिलता है। 

Sanjeev