Astrum ने भारत में लांच किया नया फोल्डेबल ब्लूटुथ हैडसेट

11/24/2017 11:51:19 AM

जालंधरः भारत की इलैक्ट्रोनिक कंपनी Astrum ने गुरुवार को अपना नया फोल्डेबल ब्लूटुथ हैडसेट 'HT600 Leather Headset' के नाम से भारत में लांच किया है। कंपनी ने अपने नए फोल्डेबल ब्लूटुथ हैडसेट की कीमत 4,990 रुपए रखी है। लांच के समय कंपनी ने कंपनी ने एक बयान में कहा, कि इस हेडसेट में उन्नत ट्विस्ट फोल्डिंग डिजायन है, जो कम जगह में इसे रखने में सक्षम बनाता है। 

 

फीचर्स

यह ब्लूटूथ वर्जन 4.0 का समर्थन करता है और डिवाइस को एक समय पर दो मोबाइल फोन्स के साथ पेयर करने में सक्षम बनाता है। इस में बिल्ट-इन एनएफसी प्रौद्योगिकी है और यह 96 घंटों का स्टैंड बाई टाइम तथा 8 घंटों का संगीत सुनने का टाइम देता है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static