Geneva Motor Show 2018: 362km/h की टॉप स्पीड तक आसानी से पहुंचेगी यह रेसिंग कार
3/16/2018 10:15:18 AM

जावंधर : ब्रिटिश लग्जरी स्पोर्ट्स कार्स निर्माता कम्पनी अस्टन मार्टिन ने 2018 जेनेवा मोटर शो इवैंट में अपनी रेसिंग कार Valkyrie AMR Pro edition को पहली बार लोगों को दिखाया है। इसकी खासियत है कि यह 362 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक आसानी से पहुंच जाती है।
परफार्मैंस को बेहतर बनाने के लिए इस रेसिंग कार में 6.5 लीटर का V12 इंजन लगा है जो 1,100bhp (लगभग 820.27 kw) की पावर पैदा करता है। कम्पनी ने बताया है कि 1,000 किलोग्राम वजनी इस हल्की कार के सिर्फ 25 यूनिट ही बनाए जाएंगे और उन्हें भी वर्ष 2020 तक उपलब्ध करने की योजना है।