Aston Martin की शानदार कार DB11 वोलेंट का हुअा खुलासा

10/16/2017 9:07:13 PM

जालंधर- ब्रिटिश लक्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन ने अपनी एक नई शानदार कार का खुलासा किया है। इस नई कार का नाम डीबी11 है और कंपनी का कहना है कि डीबी 11 वोलेन्ट कंपनी की सबसे स्पोर्टिस्ट ड्रॉप-टॉप मॉडल है।

PunjabKesari

डिजाइन

डीबी 11 वोलेन्ट एक शानदार कार है और इसकी सीटों को नई लकड़ी और कार्बन फाइबर का पैनल मिला हैं। 

PunjabKesariवहीं इस कार का स्पोर्ट्स अल्ट्रा-स्लिम 'लाइट ब्लेड' एक टूरर सी ग्राफिक बनाता हैं। 

PunjabKesari

इंजन

एस्टन मार्टिन डीबी 11 में 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी 8 इंजन है जोकि 503 बीएचपी पर 695 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूज करता है। 

PunjabKesari

इसके अलावा इंजन को 8-स्पीड स्वचालित गियरबॉक्स के साथ लैस किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static