महज 3.6 सेकंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ेगी Aston Martin की नई Vantage

10/26/2018 3:53:52 PM

ऑटो डेस्क- ब्रिटेन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन ने भारत में नई Vantage DB11 कार को लांच कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस कार को शानदार डिजाइन और पावरफुल इंजन के साथ पेश किया है। इस कार की टॉप स्पीड 195 mph यानी 314 kmph है और इसे 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में महज 3.6 सेकंड लगते हैं। कंपनी ने अपनी इस सुपरकार की एक्स शोरूम कीमत 2.86 करोड़ रुपए रखी है। 

एस्टन मार्टिन, दक्षिण और दक्षिणपूर्व एशिया की सेल्स ऑपरेशंस प्रमुख सुश्री नैंसी चेन ने इस लांच के दौरान कहा, "हमारे सेकंड सेंचुरी प्लान के अंतर्गत सात वर्ष में सात नए मॉडल्स में से वैन्टेज दूसरा नया मॉडल है। यह सेकंड सेंचुरी प्लान एक बोल्ड योजना है, और यह कारगर है। हमने DB11 के साथ एक सुदृढ़ शुरुआत की और एस्टन मार्टिन को फिर से लाभ में ले आए। नई वैन्टेज इस कामयाबी पर नई शुरुआत करेगी और कंपनी को और भी अधिक ऊंचाईयों पर ले जाएगी।"

4.0-लीटर का पावरफुल इंजन

एस्टन मार्टिन वैन्टेज एक स्पोर्ट्स कार है और इसमें ट्विन टर्बो V8, 4.0-लीटर का इंजन लगा है। यह इंजन 510PS की पावर और 685Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं वर्ष 1951 में पहली बार DB2 के लिए एक हाई आउटपुट इंजन विकल्प पर इस्तेमाल की गई वैन्टेज अपने स्वाभाविक हक के तौर पर जल्द ही स्थापित हो गई थी।

Jeevan