छोटी आंत के कैंसर से बचाएगी Aspirin, शोध में हुआ खुलासा

11/22/2018 12:48:00 PM

गैजेट डेस्क- छोटी आंत के कैंसर के अत्यधिक जोखिम वाले मरीजों में एस्पिरिन व ओमैगा-3 का सेवन सुरक्षित व कैंसर के खतरे की संभावना को कम करने में कारगर है। लैंसेट पत्रिका में प्रकाशित इस अध्ययन में कम कीमत वाली इन औषधियों से छोटी आंत के कैंसर के अत्यधिक जोखिम वाले मरीजों में प्री-कैंसर पॉलिप की संख्या में कमी दिखाई दी है। 

PunjabKesari
सामने अाए अाकंडे

शोध के निष्कर्षों से पता चलता है कि जिन मरीजों ने एस्पिरिन लिया उनमें प्रायोगिक औषधि को लेने वाले मरीजों की तुलना में 22 फीसदी पॉलिप कम विकसित हुए। जिन मरीजों ने ओमैगा-& लिया, उनमें प्रायोगिक औषधि लेने वाले मरीजों की तुलना में 9 फीसदी कम पॉलिप बने। ओमैगा-3 को ई.पी.ए. (इकोसपटेनोइक एसिड) भी कहते हैं।

PunjabKesariशोधकर्ताओं का कहना है कि एस्पिरिन व ई.पी.ए. का इस्तेमाल पॉलिप की संख्या पर प्रभावकारी होने के बाद भी एस्पिरिन व ई.पी.ए. का एक साथ इस्तेमाल ’ज्यादा प्रभावी है। इसकी वजह है कि यह कोलोनोस्कोपी के साथ रोकथाम की एक अलग परत बनाता है। ब्रिटेन के लीड्स विश्वविद्यालय के प्रोफैसर मार्क हुल ने कहा कि परीक्षण दिखाता है कि एस्पिरिन व ई.पी.ए. दोनों कारगर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static