अशोक लेलैंड ने लॉन्च किया भारत का पहला 14 व्हीलर DTLA ट्रक

3/26/2021 6:16:18 PM

ऑटो डैस्क: अशोक लेलैंड ने शुक्रवार को भारत के पहले 14 पहियों वाले DTLA ट्रक AVTR 4120 को लॉन्च कर दिया है। यह 4-एक्सल वाला 8x2 DTLA ट्रक है जिसकी कुल भार ढोने की क्षमता (ग्रोस व्हीकल वेट) 40.5 टन है। इससे यह पता चलता है कि जब यह वाहन पूरी तरह से लोड होगा तो इसका कुल भार कितना हो सकता है।

अशोक लेलैंड ने अपने बयान में कहा है कि समान बनावट वाले दूसरे ट्रकों के मुकाबले Ashok Leyland AVTR 4120 ट्रक पांच टन अतिरिक्त पेलोड प्रदान करता है। यह ट्रक लिफ्ट एक्स्ल डाउन स्थिति में 40.5 टन वजन और लिफ्ट एक्स्ल अप पोजिशन में 28 टन वजन उठाने की क्षमता रखता है।

ट्रक में मिलती हैं ये सुविधाएं

इसमें सस्पेंडेड ड्राइवर सीट, स्टोरेज स्पेस, फुल मेटल फ्रंट फेशिया, म्यूजिक सिस्टम और एयर-कंडीशनिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

दो इंजन के विकल्प

इस ट्रक में ग्राहक को दो इंजन के विकल्प मिलेंगे। एक डीज़ल इंजन 200 hp की पावर और 700 Nm का टॉर्क प्रदान करेगा, वहीं दूसरा डीज़ल इंजन 250 hp की पावर और 900 Nm का टार्क पैदा करेगा। दोनों ही इंजनों को iGen6 टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है जो पावर और परफोर्मेंस को बेहतर बनाने के काम आती है।

अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक विपिन सोंधी ने कहा है कि अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने की हमारी कोशिश हमेशा रहती है। एवीटीआर 4120 इस दिशा में एक कदम है।

Content Editor

Hitesh