नए मॉडल्स लॉन्च करते ही Apple ने अपने इन पुराने iPhone को किया बंद

9/13/2018 3:42:45 PM

गैजेट डेस्क। अमरीकी कंपनी एप्पल ने कल अपने नए अाईफोन्स लॉन्च किए हैं, जिनमें iPhone Xs, iPhone Xs Max और iPhone XR शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अपने कुछ पुराने अाईफोन मॉडल्स को बंद किया है। जानकारी के मुताबिक, कपंनी ने iPhone X, iPhone 6s, 6S Plus और iPhone SE मॉडल्स को डिसकंटीन्यू कर दिया है। अब आप एप्पल की वेबसाइट से ये मॉडल नहीं खरीद सकते हैं। इससे iPhone खरीदने वाले कई लोगों को निराशा होगी। इसके साथ ही कंपनी ने कुछ पुराने मॉडल्स की कीमतों में कटौती की है। अाइए, जानते हैं इसके बारे में...


कीमतों में कटौती

कंपनी ने iPhone 7 और iPhone 8 सीरीज की कीमत में कटौती कर दी है। iPhone 7 की नई कीमत 449 डॉलर (लगभग 32,200 रुपए), iPhone 7 Plus की शुरुआती कीमत अब 569 डॉलर (लगभग 40,900 रुपए) है। iPhone 8 की शुरुआती कीमत अब 599 डॉलर (लगभग 43,100 रुपए) और iPhone 8 Plus की शुरुआती कीमत 699 डॉलर (लगभग 50,200 रुपए) है। अमेरिका में iPhone XS की वही कीमत है, जो लॉन्च के दौरान iPhone X की थी। iPhone X की कीमत में कटौती करने से कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ेगा। 

नए अाईफोन

वहीं, भारत में iPhone Xs की कीमत 99,900 रुपए से शुरू होगी।  iPhone Xs Max की कीमत 1,09,900 रुपए से शुरू होगी। अमरीका में iPhone XS के 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी की कीमत क्रमश: 999 डॉलर, 1149 डॉलर और 1349 डॉलर है। वहीं, iPhone XS Max के 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी की कीमत क्रमश: 1099 डॉलर, 1249 डॉलर और 1449 डॉलर है। इन दोनों फोन के लिए प्री-ऑर्डर 14 सितंबर से शुरू होंगे। 21 सितंबर से इसकी शिपिंग शुरू हो जाएगी। ये दोनों फोन भारतीय यूजर्स के लिए 28 सितंबर से उपलब्ध कराए जाएंगे।

एप्पल के तीनों नए आईफोन स्टेनलेस स्टील फ्रेम से बने हैं। इनके बैक में ग्लास लगा हुआ है। इसके अलावा, तीनों नए आईफोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। इस डिवाइस को Black, White, Red, Yellow, Blue और Coral कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। बता दें कि एप्पल ने तीनों आईफोन के साथ ही एप्पल वॉच सीरीज 4 को भी लॉन्च किया है। ऐसा नहीं है कि एप्पल के नए आईफोन आने के बाद पुराने वाले बेकार हो गए हैं। लेकिन एप्पल जब भी नये प्रोडक्ट्स लाता है तो पुराने प्रोडक्ट्स को डिसकंटीन्यू कर देता है, क्योंकि उसके नए प्रोडक्ट्स काफी एडवांस होते हैं।
 

Jeevan