एजुकेशन एप्स को प्ले करने के लिए एप्पल ने पेश किया ClassKit API
3/27/2018 9:33:52 PM
जालंधर- स्कूली बच्चों व शिक्षकों के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए एप्पल नए ClassKit framework को पेश किया है जो एप्पल डिवाइसिस में एजुकेशन एप्स को प्ले करने की अनुमति देगा। इसके जरिए टीचर्स अपने स्टूडेंट्स को आसानी से quizz और टैस्ट असाइन कर सकेंगे।