1 करोड़ 10 लाख यूज़र्स ने बदलवाईं iPhones की बैटरियां

1/17/2019 11:25:17 AM

गैजेट डैस्क : एप्पल के CEO टिम कुक ने ऑल हैंड्स मीटिंग के दौरान घोषणा करते हुए बताया है कि बैटरी रिप्लेसमैंट प्रोग्राम के तहत 11 मिलियन यानी 1 करोड़ 10 लाख आईफोन बैटरियों को वर्ष 2018 में रिप्लेस किया गया है जोकि अन्य वर्षों के (10 से 20 लाख) के आंकड़े के मुकाबले कहीं ज्यादा है। आपको बता दें कि बैटरी रिप्लेसमैंट प्रोग्राम के तहत एप्पल ने अपनी बैटरियों की कीमत में कटौती की थी जिसके बाद लोगों ने आईफोन की बैटरी को रिप्लेस करवाया, लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में बैटरी रिप्लेस करवाने की खबर से एप्पल आईफोन की बिक्री पर काफी असर पड़ा है। 

इस कारण कम हुई आईफोन्स की बिक्री

आपको बता दें कि रिप्लेसमैंट ऑफर के तहत एप्पल यूजर्स ने 29 डॉलर (लगभग 2000 रुपए) में इस ऑफर का फायदा 2018 के आखिरी दिन तक लिया। बैटरी रिप्लेस करवाने के बाद यूजर्स के पुराने आईफोन ठीक हो गए जिससे उन्होंने नए आईफोन को खरीदने के बारे में सोचना बंद कर दिया। 

11 गुणा ज्यादा लोगों ने बदलवाईं बैटरियां

ऑल हैंड्स मीटिंग के दौरान टिम कुक ने बताया कि वर्ष 2018 में एप्पल यूजर्स ने अन्य वर्षों के मुकाबले 11 गुणा ज्यादा बैटरियों को रिप्लेस किया और यह सस्ती बैटरी देने के कारण हुआ है।     

Hitesh