भारत में इस कीमत पर मिलेगा iPhone 13, पढ़ें पूरी जानकारी

9/15/2021 12:25:59 AM

गैजेट डेस्क: Apple ने iPhone 13 की सीरीज लॉन्च कर दी है। iPhone सीरीज के साथ Apple ने आईफोन मिनी पेड और एप्पल वॉच सीरीज 7 भी लॉन्च की। नए आईफोन्स को शानदार डिजाइन, इम्प्रूव्ड कैमरा और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स के साथ लाया गया है। भारत में आईफोन 13 की शुरूआती कीमत 69,900 रखी गई है, जबकि आईफोन 13 प्रो की कीमत 1,19,900 रुपए रखी गई है।  

एप्पल इवेंट लाइव अपडेट्स

  • इवेंट की शुरुआत एप्पल के CEO टिम कुक ने स्टेज पर आकर की है और वे एप्पल टीवी प्लस सर्विस के नए कंटेंंट के बारे में बता रहे हैं।

A13 BIONIC प्रोसेसर के साथ एप्पल ने लॉन्च किया नया आईपैड

  • नए आईपैड की कीमत 329 डॉलर बताई गई है और अमेरिका में इसकी प्री बुकिंग आज से ही शुरू की गई है

एप्पल ने लॉन्च किया आईपैड मिनी

  • आईपैड मिनी में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है और इसमें 5जी की सपोर्ट मिलेगी। 

टिम कुक ने लॉन्च की एप्पल वॉच सीरीज 7

  • नए एप्पल वॉच में दी गई नई डिस्प्ले 70 प्रतिशत ज्यादा ब्राइट होगी। इसकी शेप में भी थोड़े बदलाव देखने को मिले हैं और इसमें अब राउंडेड कॉर्नर दिए गए हैं
  • इस बार भी एप्पल वॉच में नहीं मिला ब्लड प्रेशर मॉनिटर 
  • एप्पल वॉच के नए एडिशन में फिटनेस को लेकर ज्यादा फोकस रखा गया है। फिटनेस प्लस सब्सक्रिप्शन लेने वाले ग्राहकों को कई तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम मिलेंगे 

Apple ने लॉन्च किया iPhone 13 

  • iPhone 13 सीरीज में मिलेगा एप्पल का अब तक का सबसे पावरफुल A15 Bionic प्रोसैसर

iPhone 13 के कैमरा फीचर्स

  • iPhone 13 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। टिम कुक ने इसे अब तक का सबसे बेहतरीन iPhone बताया है
  • iPhone 13 Pro में किसी भी स्मार्टफोन से ज्यादा फास्ट ग्राफिक्स मिलेंगे
  • iPhone 13 Pro में प्रो मोशन डिस्प्ले दी है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है
  • नई आईफोन 13 सीरीज में यूजर को गेमिंग एक्स्पीरिएंस भी पहले से ज्यादा स्मूद मिलेगा ऐसा कंपनी का दावा है 
  • iPhone 13 Pro को प्रो ग्रेड वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए खास तौर पर बनाया गया है 

Content Editor

Hitesh