WWDC 2020: एप्पल 22 जून को आयोजित करेगी अपनी डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस

5/6/2020 4:01:54 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल इस साल अपनी वर्ल्ड वाइड डिवपलर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2020) को 22 जून को ऑनलाइन आयोजित करेगी। इस बार लॉकडाउन के चलते इसे ऑनलाइन ही लोग देख पाएंगे, लेकिन दुनिया भर के डिवेलपर्स इसमें हिस्सा लेंगे इसके लिए विशेष प्रबंध कम्पनी ने किया है।

फिलहाल एप्पल ने इस कॉन्फ्रेंस को लेकर खास जानकारी साझा नहीं की है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 22 जून को iOS 14 और Watch OS 7 से पर्दा उठेगा। इसके अलावा नया मैक OS, आईपैड OS और टीवी OS भी पेश हो सकता है।

इस तरह कम्पनी के साथ जुड़ सकते है डिवेलपर्स

एप्पल का कहना है कि इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए एप्पल डिवलपर्स एप्प को डाउनलोड किया जा सकता है, जोकि सिर्फ डिवेलपर्स के लिए ही है। इस एप्प के जरिए उन्हें कई तरह ही जरूरी जानकारी दी जाएगी और उन्हें कीनोट भी मिलेगा।

 

 

 

Hitesh