WWDC 2019 : iOS 13 और watchOS 6 समेत एप्पल ने की महत्वपूर्ण घोषणाएं

6/4/2019 2:46:44 AM

गैजेट डैस्क : एप्पल ने कैलिफोर्निया के सैन जोस मैकनेरी कन्वेंशन सेंटर में वार्षिक वर्ल्ड वाइड डिवैल्पर कॉन्फ्रेंस की जिसमें कई सारी नई घोषणाएं की गई। इस कांफ्रेंस में साॅफ्टवेयर से जुड़ी बड़ी अनाउंसमेंट्स देखने को मिलेंगी जिसमें आईओएस 13, एप्पल कम्प्यूटर मैक ओएस का नया वर्जन, वाचओएस 6 और नया टीवी ओएस पेश किया गया।

एप्पल ने WatchOS 6 को किया पेश

एप्पल वाच में आया ऐप स्टोर

सीधे एप्पल वाच से डाउनलोड कर सकेंगे ऐप्स

आईफोन ऐपके बिना भी एप्पल वाच को इस्तेमाल कर सकेंगे

नए एप्प स्टोर के अलावा, वायस मैमोस, कैलकुलेटर एप, बुक्स एप को शामिल किया गया है। 

नई होम स्क्रीन के साथ एप्पल लाया नया tvOS 

इवोेंट के दौरान एप्पल ने नैक्स्ट जनरेशन tvOS 13 को पेश कर दिया है।

यह एप एप्पल टीवी स्ट्रीमिंग बॉक्स पर काम करेगी और इसके अनुभव को और बेहतर बनाने में मदद करेगी।

इवेंट में एप्पल के सीईओ टिम कुक ने घोषणा करते हुए बताया है कि इसमें रीडिजाइन होम स्क्रीन दी गई है। वहीं इस एप में अब मल्टी यूजर की सपोर्ट को बी शामिल किया गया है।

इसके जरिए एप्पल म्यूजिक एप का उपयोग करते समय अब यूजर्स को गाने के लिरिक्स भी देखने को मिलेंगे। वहीं tvOS 13 में Xbox One और PlayStation 4 गेम कन्ट्रोलर्स की सपोर्ट को भी शामिल किया गया है।

आईओएस 13

एप्पल ने आईओएस 13 को लांच कर दिया है। 

इसमें डार्क मोड का फीचर एड कर दिया गया है।

आईओएस 13 में दो गुणा तेजी से ओपन होंगे ऐप्स

आईओएस में डाउनलोड्स 50 प्रतिशत और अपडेट्स 60 प्रतिशत छोटे होंगे।

आईओएस 13 में फेस आईडी से फोन को अनलाॅक करना 30 प्रतिशत तेज होगा।

एप्पल ने फोटोज एड में अपडेट किया है जिससे अब डुप्लिकेट फोटोज अपने आप रिमूव हो जाएंगे और बेस्ट फोटोज ही आपके आईफोन में रहेंगी।

To-do लिस्ट में अब रिमाइंडर को शामिल किया गया है। 

मैप्स में अब ज्यादा डिटेल में जानकारी देखने को मिलेगी। 

Mac Pro

एप्पल ने लांच किया अब तक का सबसे पावरफुल Mac Pro

इसमें इंटेल का एक्सइआॅन प्रोसेसर लगा है जो 28 कोर्स के साथ आएगा

300 वाॅट पावर वाले मैक प्रो में हीट सिंक कूलिंग लगी है। 

इसमें 2933MHz ECC मेमोरी, 12 DIMM स्लाॅट और 1.5 टीबी सिस्टम मेमोरी दी गई है।

स्टेंडर्ड 8 कोर एक्सईआॅन, 32 जीबी मेमोरी, रेडाॅन 580एक्स, 256 जीबी एसएसडी की कीमत 5999 डाॅलर रखी गई है।

Hitesh