एप्पल लांच करेगी iPhone X का सस्ता वेरियंट

12/12/2017 5:30:28 PM

जालंधर- हाल ही में अमरीकी मल्टीनेशन कंपनी एप्पल ने iPhone X को लांच किया है। वहीं मिली खबर के मुताबिक 2018 में कंपनी नए iPhone को LCD डिस्प्ले के साथ पेश कर सकती है और कहा जा रहा है कि यह iPhone X का एक सस्ता बजट-फ्रेंडली डिवाइस होगा जोकि iPhone XC के नाम से पेश हो सकता है।

 

कीमत

ऐसा माना जा रहा है कि iPhone XC को 499 डॉलर या 549 डॉलर में पेश किया जा सकता है। वहीं अगर हम iPhone 5s की इसके लांच के समय की कीमत पर चर्चा करें तो यह 649 डॉलर थी। इसके अलावा SE को 399 डॉलर में पेश किया गया था। बता दें कि iPhone X एप्पल का सबसे शानदार और बेहतरीन फ्लैगशिप डिवाइस है, हालांकि इस स्मार्टफोन की कीमत को कुछ यूजर्स ज्यादा मान रहे है, वहीं अब देखना होगा कि iPhone XC की कीमत कम होने पर मार्केट से इसे कैसा रिस्पांस मिलता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static