Apple Watch Series 8, Watch SE और Watch Ultra हुई लॉन्च, मिलेंगी ये खूबियां, जानिए कीमत

9/8/2022 7:06:06 AM

गैजेट्स डेस्कः एप्पल के शौकीनों के लिए सबसे पहले कंपनी ने Apple Watch को लॉन्च कर दिया है। ये एप्पल वॉच की सीरीज 8 है, जिसके लिए एप्पल ने बताया कि इससे कई लोगों की जान बची है। Apple Watch Series 8 में तीन मॉडल्स हैं, Apple Watch Series 8, Apple Watch SE और Apple Watch Ultra। एप्पल ने Apple Watch Ultra को इस साल नए प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च किया है जिसे कंपनी ने अब तक की सबसे शानदार और पावरफुल स्मार्टवॉच कहा है। 

Apple watch 8 series में दो टेंपरेचर सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा नई वॉच क्रेक प्रूफ, वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है। नई वॉच में पीरियड साइकल ट्रैकर भी दिया गया है। इसके लिए नोटिफिकेशन भी मिलेगा। पीरियड ट्रैकर बॉडी की कंडीशन के हिसाब से भी पीरियड के बारे में अलर्ट करेगा। एप्पल के दावे के मुताबिक यह डाटा पूरी तरह एंड टू एंड एंक्रिप्टेड होगा। एप्पल वॉच सीरीज 8 में भी सेफ्टी फीचर के तौर पर फॉल डिटेक्शन, क्रैश डिटेक्शन और एमरजेंसी अलर्ट मिलेंगे। फॉल डिटेक्शन पहले के मुकाबले काफी फास्ट होगा।

Apple watch 8 series के साथ Apple watch SE को भी लॉन्च किया गया है। नई Apple watch SE को पहले के मुकाबले बेहतर बनाया गया है। Apple watch SE तीन कलर्स में मिलेगी। Apple watch SE में एमरजेंसी अलर्ट मिलेगा। Apple watch SE, Apple watch 3 के मुकाबले 30 फीसदी बड़ी है। Apple watch SE में ईसीजी नहीं मिलेगी। 

Apple watch 8 ULTRA
Apple watch 8 ULTRA में बेहतर स्पीकर और बेहतर बिल्ड क्वॉलिटी दी गई है। इसमें सबसे बड़ी यानी 36 घंटे की बैटरी लाइफ है और पावर सेविंग मोड में 50 घंटे की लाइफ है। इसके लिए अलग से वॉच फेसेज को डिजाइन किया गया है। इसमें नाइट मोड भी दिया गया है।

Apple Watch सीरीज़ 8, Watch SE और Watch Ultra की कीमतें

  1. Apple Watch Series 8 के GPS वर्जन की कीमत $399 है, यानी 31,800 रुपए है।
  2. एलटीई वेरिएंट की कीमत 499 डॉलर यानी करीब 39,800 रुपए है। यह एल्युमिनियम ऑप्शन के साथ चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
  3. वॉच अल्ट्रा की कीमत 799 डॉलर है, जो लगभग 63,700 रुपए है।
  4. वॉच सीरीज 8 और एसई 2, 16 सितंबर को उपलब्ध होंगे।
  5. वॉच अल्ट्रा 23 सितंबर को उपलब्ध होगी।
  6. Apple ने अभी तक भारत की कीमतों की घोषणा नहीं की है।
  7. Apple ने Watch Series 8 की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। इसकी कीमत Watch 7 जितनी ही रखी गई है।
  8. Apple Watch Ultra की कीमत iPhone से भी ज्यादा रखी गई है।

Content Writer

Pardeep