Apple Special Event 2019 : एप्पल वॉच सीरीज 5 हुई लॉंन्च , जानें कीमत से लेकर खास फीचर्स तक

9/11/2019 12:04:08 AM

गैजेट डेस्क : एप्पल ने अपने स्पेशल लॉन्च इवेंट 2019 में आखिरकार अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टवॉच सीरीज - एप्पल वॉच सीरीज 5 को लॉन्च कर दिया है। एप्पल सीईओ टीम कुक ने सबसे पहले इसका ट्रेलर लॉन्च किया है जिसके बाद इसके बारे में विस्तार से उनके साथियों द्वारा इस स्मार्टवॉच का विवरण दिया गया। 


Apple Watch Series 5 : टॉप फीचर्स हैं एक से बढ़कर एक ! 

 


एप्पल वॉच सीरीज 5 का सबसे पहला और महत्वपूर्ण टॉप फीचर है इसका ऑलवेज ऑन डिस्प्ले जो स्मार्टवॉच की स्क्रीन को लगातार ऑन रखता है बिना इसकी 18 घंटो की बैटरी लाइफ से छेड़छाड़ किये। इसकी पूरी बॉडी रीसाइकल्ड एल्युमीनियम से बनी हुई है। इसमें बिल्ट-इन कंपास और 150 देशो में इमरजेंसी कॉल्स करने के लिए इंटरनेशनल कॉलर आईडी फीचर है। 


नया एप्पल वॉच सीरीज 5 टाइटेनियम और सेरेमिक दोनों ही सॉलिड मटेरियल बॉडी मॉडल्स में पेश किया गया है। इसको दो वर्जन्स - सेलुलर और जीपीएस मॉडल्स के तौर पर लॉन्च किया गया है। जीपीएस मॉडल की कीमत $399 (28,678 रुपये) है तो सेलुलर मॉडल की कीमत $499 (35,865 रुपये) तय की गई है। 

 


एप्पल वाच सीरीज 5 की प्री-आर्डर आज यानी 10 सितम्बर से शुरू हो चुकी है तो वहीँ 20 सितम्बर से इसकी सेल शुरू हो जाएगी। एप्पल वॉच सीरीज 3 के दाम में भारी गिरावट की गई है और अब इसे $199 (14,303 रुपये) की कीमत पर खरीदा जा सकता है। 

Edited By

Harsh Pandey