Apple Watch Series 4 की बिक्री भारत में शुरू, ECG सपोर्ट के साथ मिलेंगे कई खास फीचर

10/19/2018 4:44:06 PM

गैजेट डेस्क- अमरीकी कंपनी एपल की वॉच सीरीज 4 की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। वॉच सीरीज 4 को फ्लिपकार्ट समेत ऑफलाइन और कई ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस नई वॉच को एपल के स्टोर से भी खरीदा जा सकता है। भारत में इस वॉच की शुरुअाती कीमत 40,900 रुपए है। इस एपल वॉच में हार्ट रेट सेंसर, फॉल डिटेक्शनऔर ईसीजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फॉल डिटेक्शन फीचर के तहत वॉच पहने हुए व्यक्ति के गिरने के 1 मिनट के अंदर वॉच फोन में सेव इमरजेंसी नंबर पर खुद ही कॉल करेगी। इस वॉच की मदद से आप अपनी पूरी ईसीजी रिपोर्ट ले सकते हैं। इसके लिए आपको वॉच में दिए गए एप को ओपन करना है और अपनी उंगली को 30 सेंकेड के लिए उस पर रखना है।


कीमत 

एपल वॉच सीरीज 4 के नाइक व जीपीएस के 40एमएम वेरियंट की कीमत 40,900 रुपए और जीपीएस समेत 44एमएम वेरियंट की कीमत 43,900 रुपए है।वहीं एल्यूमिनियम केस वाले GPS+सेलुलर के 40एमएम वेरियंट की कीमत 49,900 और 44एमएम वाले जीपीएस व सेलुलर वेरियंट की कीमत 52,900 रुपए है। 


इसके साथ ही एपल वॉच सीरीज 4 के स्टील केस सेलुलर का 40एमएम स्पोर्ट बैंड वाले वेरियंट की कीमत 67,900 रुपए और 44एमएम वेरियंट की कीमत 71,900 रुपए है। बता दें कि जिन लोगों ने पहले प्री-ऑर्डर किया है उन्हें 2,000 रुपए की छूट भी मिलेगी।


अन्य स्पेसिफिकेशन्स

इस वॉच के अन्य स्पेसिफकेशन्स की बात करें तो इसमें ओएलईडी रेटिना डिस्प्ले है और यह ऐपल वॉच ओएस 5 पर काम करता है। इसमें सीरी के साथ-साथ वॉकी-टॉकी का भी सपोर्ट है। वहीं इसका डिजाइन अपने पिछले मॉडल की तुलना में काफी अाकर्षक बनाया गया है। 

Jeevan