नई Apple वॉच की लांचिंग के बाद Watch Series 3 की कीमत में हुई कटौती

9/13/2018 5:17:54 PM

गैजेट डेस्क- अमरीकी कंपनी एप्पल ने कल अपने लांचिंग इंवेट के दौरान Apple Watch Series 4 को लांच किया है। नई वॉच में आपको 30 प्रतिशत तक बड़ा डिस्प्ले मिलेगी और वॉच का बैक पैनल ब्लैक सिरेमिक और सेफायर क्रिस्टल से बना है। इसमें आपको ECG फीचर और ऑप्टिकल हार्ट सेंसर मिलेगा। वहीं नई वॉच सीरीज के लांच होते ही कंपनी ने भारत में Apple Watch Series 3 की कीमत में कटौती कर दी है। कीमत में कटौती के बाद अब एप्पल वॉच सीरीज 3 के जीपीएस मॉडल की शुरुआती कीमत 28,900 रुपए है। वहीं इसके सेल्युलर एडिशन की शुरुआती कीमत 39,080 रुपए है। 


कीमतों में बदलाव

इसके साथ ही Apple Watch Nike+ सीरीज 3 की कीमत में भी कटौती की गई है। एप्पल वॉच नाइक+ सीरीज 3 जीपीएस का 38mm वेरिएंट 28,900 रुपए में बेचा जा रहा है। पहले यह 32,470 रुपए में मिल रही था। वहीं 42mm वेरिएंट की कीमत पहले 34,500 रुपए थी, लेकिन अब ग्राहक यह वेरिएंट 31,900 रुपए में खरीद सकते हैं।


सेल्युलर वेरिएंट

वहीं Apple Watch Nike+ Series 3 के सेल्युलर के 38mm वेरिएंट की कीमत 39,130 रुपए थी लेकिन अब यह 37,900 रुपए में बेचा जा रहा है। 42mm वेरिएंट की कीमत पहले 41,180 रुपये थी, लेकिन अब आप इस वेरिएंट को 40,900 रुपए में खरीद सकते हैं।

अापको बता देे कि पिछले साल Apple Watch Series 3 को भारतीय बाजार में लांच किया गया था। लांच के दौरान इसकी शुरुआती कीमत 29,900 रुपए थी लेकिन कस्टम ड्यूटी बढ़ने के वजह से इसकी कीमत 32,380 रुपए हो गई थी। 
 

Jeevan