अंतिम चरण में पहुंचा एप्पल वॉच ‘सीरीज 3′ का परीक्षण
8/20/2017 2:57:43 PM

जालंधरः अमेरिका की कंपनी एप्पल अपनी आगामी वॉच को जल्द ही लांच कर सकती है, क्योंकि ताइवान की कंपनी ‘क्वांटा कंप्यूटर’ एप्पल वॉच ‘सीरीज 3′ का उत्पादन शुरू करने जा रही है। एप्पल की अगली घड़ी भी वर्तमान घड़ियों जैसी ही दिखेगी, लेकिन इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए एलटीई का विकल्प भी होगा।
खबर के मुताबिक, एप्पल ‘सीरीज 3′ वॉच को इस साल के अंत में लांच कर सकती है, क्योंकि ‘क्वांटा कम्प्यूटर’ इसके परीक्षण के अंतिम चरण में है। एपल की आगामी वॉच 38 मिमी और 42 मिमी आकार में उपलब्ध होगा। ‘इकॉनमिक डेली’ की रिपोर्ट में कहा गया कि एप्पल की अगली पीढ़ी की घड़ी साल 2017 की चौथी तिमाही में लांच की जाएगी।