एप्पल का अनलीश्ड इवेंट आज, मैकबुक प्रो समेत इन प्रोडक्ट्स के लॉन्च होने की उम्मीद, ऐसे देखें लाइव

10/18/2021 12:54:27 PM

गैजेट डेस्क: एप्पल 2021 में अपने दूसरे अनलीश्ड इवेंट को आज यानी 18 अक्टूबर को आयोजित करने वाली है। इस इवेंट में कंपनी 14 और 16-इंच Macbook Pro मॉडल्स को लॉन्च कर सकती है। इनके अलावा नए Airpods और एक नए Mac Mini को भी पेश किया जा सकता है। यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू होगा। अगर आप इस इवेंट को देखना चाहते हैं तो आप एप्पल की वेबसाइट और कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इसे देख सकते हैं।

14 और 16 इंच के Macbook Pro मॉडल में मिलेंगे ये संभावित फीचर्स

  • 14 और 16-इंच मैकबुक Pro मॉडल्स को नए डिजाइन के साथ लाया जा सकता है।
  • इनमें एप्पल की मिनी-एलईडी तकनीक मिलने की उम्मीद जताई गई है।
  • अगर ऐसा होता है तो iPad Pro के बाद मिनी-LED डिस्प्ले की सुविधा देने वाली यह दूसरी एप्पल डिवाइस होगी।
  • माना जा रहा है कि इसकी डिस्प्ले 120Hz के रिफेश रेट को सपोर्ट करेगी।
  • एप्पल मैकबुक लाइनअप में इंटेल चिप्स नहीं मिलेंगी और इनमें अधिक शक्तिशाली "M1X" चिप मिलने की उम्मीद है।
  • नए Macbook Pro मॉडल्स 64GB तक की रैम को सपोर्ट करेंगे।
  • इनमें 512GB से लेकर 1TB तक की स्टोरेज ऑप्शन मिल सकती है।

लॉन्च हो सकते हैं Apple AirPods 3
इस इवेंट में एप्पल नए 'AirPods' को लॉन्च कर सकती है। नए iPhones के साथ सितंबर में इन्हें पेश नहीं किया गया था। उम्मीद है कि ‌एयरपॉड्स 3 को फिर से डिज़ाइन किए गए चार्जिंग केस के साथ लाया जाएगा। लेकिन वे अधिक किफायती मूल्य पर उपलब्ध रहेंगे, क्योंकि इनमें कंपनी एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन जैसी सुविधाएं नहीं देगी।

आ सकता है Apple Mac Mini
एप्पल अपने मैक मिनी के टॉप स्पेक्स वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है जिसे कि "M1X" चिप के साथ लाया जाएगा। संभव है कि हम इवेंट में एक नया ‌Mac मिनी देखेंगे। इसमें चार थंडरबोल्ट पोर्ट, दो यूएसबी-ए पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट और एक एचडीएमआई पोर्ट की सुविधा मिलेगी।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static