iPhone के बाद 2020 मैकबुक में भी मिलेगी 5G कनेक्टिविटी

8/5/2019 5:31:26 PM

गैजेट डेस्क : एप्पल ने पहले सेलुलर मैकबुक को अगले साल पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। डिजिट टाइम्स के अनुसार 5G कनेक्टिवटी से लैस यह लैपटॉप साल 2020 के मध्य तक आ जायेगा। 

 

5G मैकबुक में क्या होगा ख़ास ?

 

 

एप्पल अपने पहले 5G मैकबुक में सिरेमिक ऐन्टेना कॉम्पोनेन्ट जोड़ेगा ताकि बेहतर 5G कनेक्टिविटी मिल सके। एप्पल अपने पहले सेलुलर मैकबुक लैपटॉप के डिज़ाइन कई सारे बदलाव करने वाला है। एक्सपर्ट्स द्वारा फिलहाल आईफ़ोन का 5G मॉडल ही कन्फर्म प्रोडक्ट माना जा रहा है। टिपिकल मेटल की जगह सिरेमिक मटेरियल का इस्तेमाल बेहतर सेलुलर रिसेप्शन और ट्रांसमिशन स्पीड मिलेगी।  


यह अभी क्लियर नहीं हो पाया है कि यह संभावित मैकबुक मॉडल एप्पल मैकबुक प्रो और मैकबुक एयर की तरह ही होगा या नहीं। जो फीचर मैकबुक के आने वाले सेलुलर मॉडल में देखने को मिलेगी वह है - 16 इंच डिस्प्ले स्क्रीन , सीज़र कीबोर्ड का जोड़ा जाना। मैकबुक 2020 की शुरूआती कीमत $3000 हो सकती है। 

Edited By

Harsh Pandey