Apple Store एप में शामिल हुअा वॉयस सर्च फीचर, जानें खासियत

7/29/2018 1:01:49 PM

जालंधर- अमरीकी कंपनी एप्पल ने अपने एप्पल स्टोर को 5.1 वर्जन में अपडेट किया है। इस नई अपडेट के बाद यूजर्स को अब वॉयस सपोर्ट मिलेगी और वे बोलकर एप्पल स्टोर से पाएं पसंदीदा एप को सर्च कर पाएंगे। इस अपडेट यूजर्स को सर्च करने के लिए टाइपिंग के बजाय सर्च बार के साथ बने माइक्रोफोन आइकन पर टैप कर उसे बोलकर निर्देश देने में सक्षम बनाएगा। रिपोर्ट में कहा गया कि इसके साथ सर्च रिजल्ट्स पेज को भी संशोधित किया गया है, जिसमें एक नया कार्ड-आधारित इंटरफेस है, जो परिणामों को संगत तरीके से दिखाता है।

 

 

अापको बता दें कि एप्पल ने आईओएस के लिए अपने वैश्विक डेवलपर्स सम्मेलन (डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी) एप का अपडेट भी जारी किया है, जिसमें बग को दूर करने तथा सुधरा हुआ प्रदर्शन का वादा किया गया है। वहीं डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी और एप्पल स्टोर एप्लिकेशन आईओएस उपयोगकतार्ओं के लिए एप स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध हैं।

 

 

एप्पल ने इसके अपडेट नोट्स में लिखा, “इस अपडेट में एक्सेसिबिलिटी, स्थिरता और वीडियो डाउनलोड सहित कई क्षेत्रों में बग फिक्स और सुधार शामिल हैं। इसके अलावा, वीडियो को टीवीओएस प्लेटफार्म पर देखा जा सकेगा।”

Jeevan