शुरू हुआ एप्पल का स्पैशल इवैंट - LIVE

10/30/2018 8:50:46 PM

गैजेट डैस्क : एप्पल का स्पैशल इवैंट भारतीय समय अनुसार 7:30 बजे शुरू हो गया है। इस दौरान कम्पनी नए मैकबुक व नैक्सट जैनरेशन आईपैड प्रो को लॉन्च करने वाली है। इस इवैंट का आयोजन न्यूयॉर्क में किया गया है। इसके लिए कम्पनी ने ब्रुकलिन अकादमी ऑफ म्यूजिक के हावर्ड गिलमैन ओपेरा हाऊस को बुक किया है। आपको बता दें कि यह इवैंट एप्पल द्वारा आयोजित इस साल का आखिरी इवैंट है।  इसलिए उम्मीद है कि कम्पनी इस दौरान अन्य प्रोडक्ट्स को भी पेश कर सकती है। 

 

एप्पल स्पैशल इवैंट - LIVE

  • इवेंट की शुरूआत टिम कुक ने स्टेज पर आकर की
  • रेटिना डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई नई मैकबुक एयर

  • मैकबुक में पहली बार मिली टच आईडी की स्पोर्ट
  • मैकबुक में मिलेगा थर्ड जनरेशन कीबोर्ड 

  • नए 25 प्रतिशत ज्यादा लाउड स्पीकर्स

  • पुराने मॉडल से 10 प्रतिशत स्लिम है नई मैकबुक

  • 100 प्रतिशत अल्यूमिनियम से बनी है नई मैकबुक एयर
  • मिलेगा आठवीं जनरेशन का ड्यूल कोर प्रोसैसर 
  • नए मैकबुक एयर की कीमत 1199 USD (करीब 88,198 रुपए) रखी गई है

  • 64GB मैमोरी के साथ एप्पल लाया नया मैक मिनी
  • यूजर्स को मिलेगी 5× फास्टैट स्पीड 
  • 100 प्रतिशत अल्यूमिनियम से बनी है नई मैक मिनी
  • नए मैक मिनी की कीमत 799 USD (करीब 58,766 रुपए) रखी गई है

  • एप्पल ने लॉन्च किया नया iPad प्रो

  • एप्पल ने नए iPad Pro को 11 इंच और 12.9 इंच डिस्प्ले ऑप्शन्स के साथ पेश किया है
  • नए iPad Pro में इनबिल्ट मिलेगी फोटोशॉप

  • नए iPad Pro में मिलेगी Touch ID की सपोर्ट
  • पुराने मॉडल से 2 गुना तेज़ काम करेगा नया A12X प्रोसैसर

  • USB टाइप C कनैक्टर की मिली सपोर्ट
  • एप्पल ने लॉन्च की नैक्स्ट जनरेशन पेंसिल

Hitesh