Apple 30 अक्टूबर को आयोजित करेगी इवेंट, लांच होंगे नए iPads व MacBook

10/19/2018 12:02:11 PM

गैजेट डेस्क- अमरीकी टैक कंपनी एप्पल 30 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में अपने एक इंवेट का अायोजन करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं। इनवाइट में अलग-अलग साइज के एप्पल लोगो दिए हुए हैं और सभी इनवाइट की टैगलाइन “There’s more in the making” है। माना जा रहा है कि इस इवेंट में रिफ्रेश्ड मैक और न्यू आई प्रो के साथ ऐसे डिवाइस लांच करेंगी जिन्हें पिछले कुछ सालों में अपडेट नहीं किया गया है।

इंवेट

MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक यह इवेंट Howard Gilman Opera House के Brooklyn Academy of Music में आयोजित होगा। भारतीय समयअनुसार यह इवेंट 7:30 PM पर शुरू होगा। 


iPad और न्यू मैकबुक एयर

लीक हुई खबरों के मुताबिक अपकमिंग iPad Pro में होम बटन को रिमूव किया जा सकता है। इसमें iPhone X जैसा डिजाइन दिया जा सकता है जिसमें स्लिमर बेजल्स, फेसआईडी के लिए TrueDepth कैमरा जैसे फीचर शामिल हैं। कंपनी आईपैड में एलसीडी डिस्प्ले पैनल को दे सकती है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि इस डिवाइस में ऑडियो सॉकेट को हटा सकती है, वहीं इसमें लाइटनिंग पोर्ट के लिए यूएसबी टाइप सी दिया जा सकता है। 
 

Jeevan