एप्पल पेश कर सकती है अपना वायरलेस हैंडसेट, जानें डिटेल्स

4/29/2018 3:23:38 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल अपने एक नए हैडसेट पर काम कर रही है जिसमें वीआर और एआर तकनीक को शामिल किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस हेडसेट का कोड नेम ‘टी288’ है, जिसमें कंपनी अपनी खुद की चिप लगाएगी और इसे 2020 में बाजार में उतारा जाएगा। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

 

इसके अलावा रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी एक ऐसे हेडसेट पर काम कर रही है, जो एआर और वीआर दोनों तकनीकों के साथ काम कर सकेगा। यह परियोजना अभी शुरुआती अवस्था में है, लेकिन इसे 2020 तक बाजार में उतारने की योजना है। एप्पल अभी इस योजना में बदलाव कर सकती है या इसे पूरी तरह रद्द भी कर सकती है।

Punjab Kesari