ECG के साथ एप्पल की नैक्स्ट जनरेशन सीरीज 4 वॉच लांच, जानें कीमत और फीचर्स

9/13/2018 5:28:20 AM

गैजेट डेस्क- एप्पल ने कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में स्थित एप्पल पार्क कैम्पस में अपना वार्षिक इवेंट नई नैक्स्ट जनरेशन सारीज 4 वॉच को लांच किया है। नई वॉच में इस बार 6 तरह के नए चेंजेस किए गए हैं। एप्पल वॉच दुनिया की पहली वॉच है जिसमें मिलेगी ECG फैसिलिटी दी गई है। एप्पल वॉच सीरीज़ 4 के बेस वेरिएंट की कीमत 399 डॉलर (लगभग 28 हजार 600 रुपए) वहीं टॉप वेरिएंट को आप 499 डॉलर (लगभग 35 हजार 800 रुपए) में खरीद सकेंगे। इसकी बुकिंग 14 सितम्बर से शुरू होगी जबकि इसकी डिलीवरी 21 सितम्बर से होगी। 

 

 -एप्पल वॉच में दिया गया 50 प्रतिशत लाउडर स्पीकर

- एप्पल वॉच में मिलेगा 64 बिट ड्यूल कोर S4 प्रोसैसर जो पहले प्रोसैसर से दोगुना तेज है।

- एप्पल वॉच सीरीज़ 4 में मिलेगा नैक्स्ट जनरेशन जायरोस्कोप

- जमीन पर गिरने के 1 मिनट के भीतर SOS कॉल करेगी एप्पल वॉच सीरीज़ 4, लोकेशन भी करेंगी प्रियजनों को सैंड

- लो हार्ट रेट को भी आसानी से करेगी डिटैक्स नई एप्पल वॉच

- एप्पल वॉच दुनिया की पहली वॉच है जिसमें मिलेगी ECG फैसिलिटी

- नई एप्पल वॉच देगी 18 घंटो का बैटरी बैकअप

- एप्पल वॉच दुनिया की पहली वॉच है जिसमें मिलेगी ECG फैसिलिटी दी गई है।

 

- तीन रंगों की मिलेगी ऑप्शन (गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे)

 

 

 

 

Jeevan