इस खास फीचर से लैस होंगे Apple के नए AirPods

1/27/2019 10:44:49 AM

गैजेट डेस्कः दुनिया की दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल अपने नेक्स्ट जनरेशन एयरपॉड में Hey Siri फीचर शुरू करने जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि Hey Siri से वॉइस कमांड दिया जाता है। Siri एक वर्चुअल असिस्टेंट है जो अब तक एप्पल के iOS, watchOS, macOS और tvOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा था। अब कंपनी इसे एयरपॉड से जोड़ने जा रही है। इसके जरिए वायरलेस ईयरबड्स से वॉइस कमांड दिए जा सकेंगे। अभी यह सिर्फ iOS 12.2 के beta वर्जन में आएगा। 

वाॉइस कमांड पर करेगा काम
इसके लिए सेटअप स्क्रीन में वह कन्फिगरेशन दिया जाएगा, जिससे नया ईयरबड्स यूजर्स के वॉइस कमांड पर रिस्पॉन्ड करेगा। बताया जा रहा है कि नए एयरपॉड्स Hey Siri कमांडस् को रिकग्नाइज कर पाने में सक्षम होंगे। आपका फोन चाहे आपकी पॉकेट में हो या बैग में, आप ईयरबड्स को को बिना टैप किए वॉइस असिस्टेंट से कमांड दे सकेंगे। 

होंगे हेल्थ मॉनिटरिंग फंक्शन्स 
फिलहाल, एप्पल ने वायरलेस ईयरबड्स के दूसरे वर्जन की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। पर जानकारों का मानना है कि अपडेटेड ईयरबड्स में हेल्थ मॉनिटरिंग फंक्शन्स भी होंगे और यह इस वर्ष एवेलेबल हो सकता है। 

Jeevan