बग की चपेट में Apple की FaceTime एप, यूजर्स की प्राइवेसी खतरे में

1/29/2019 12:07:06 PM

गैजेट डेस्कः अगर आप आईफोन का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। जानकारी के मुताबिक आईफोन की पॉपुलर एप FaceTime में एक बग आ गया है और इसकी वजह से बिना कॉल रिसीव किए भी दूसरे यूजर्स की बातें सुनी जा सकती हैं। बताया जा रहा है कि इस बग की वजह से FaceTime कॉल रिसीवर के फोन को एक माइक्रोफोन में बदल देता है। जिससे यूजर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

प्राइवेसी खतरे में
इस बग से यूजर्स की प्राइवेसी खतरे में पड़ गई है। यह दुनिया भर के रेग्युलेटर्स के लिए एक गंभीप समस्या बन गई है। इसके साथ ही, FaceTime के यूजर्स का भी भरोसा इस पर से खत्म हो रहा है। इसके अलावा रिसीवर जब इनकमिंग कॉल रिसीव ना करने के लिए पावर बटन प्रेस करता है, तब तब फोन पर कॉलर का वीडियो सामने आने लगता है। जिससे उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 

कंपनी की प्रतिक्रिया 
एप्पल ने फिलहाल इस बग को लेकर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी है, पर सूत्रों का कहना है कि एप्पल ने स्वीकार किया था कि उसे FaceTime में बग की मौजूदगी की जानकारी थी। एप्पल ने यह भी कहा था कि वह इस समस्या को दूर करने के लिए जल्द ही एक अपडेट जारी करेगी।

Jeevan