एपल यूजर्स के लिए जारी हुअा iOS 12.1.1 अपडेट, जानें इसमें क्या है खास

12/6/2018 7:09:36 PM

गैजेट डेस्क- अमरीकी कंपनी एपल ने अाखिरकार अपने iPhone और iPad डिवाइसेज के लिए iOS 12.1.1 अपडेट को रोलआउट कर दिया है। इस नए अपडेट में कई ऐसे फीचर्स हैं जिन्हें सिर्फ लेटेस्ट आईफोन XS, आईफोन XS मैक्स और आईफोन XR के लिए रोलआउट किया गया है। जिसमें नोटिफिकेशन प्रिव्यू को आईफोन XR में दिया गया है, वहीं आईफोन XS, आईफोन XS मैक्स और आईफोन XR के लिए ड्यूल सिम/ई सिम सपॉर्ट फीचर भी दिया गया है। बता दें कि ये नई अपडेट काफी समय से बीटा टेस्टिंग मोड में थी।


नए फीचर्स
इसके अलावा अपडेट में iOS डिवाइसेज पर फेसटाइम कॉल्स को भी कुछ नए फीचर्स के साथ अपग्रेड किया गया है। जिसके बाद अब फेसटाइम कॉल के दौरान ही यूजर एक टैप से रियर और फ्रंट कैमरे के बीच स्विच कर सकेंगे और  कॉल के दौरान वन टू वन लाइव फोटो भी ले सकेंगे। 


एेसे करें अपडेट 

इस नई अपडेट को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने एपल डिवाइस में सेटिंग्स> जनरल> सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करना होगा। हालांकि कई डिवाइसेस में इस नई अपडेट का अलर्ट ऑटोमेटिक ही आ जाता है। 
 

Jeevan