एप्पल का बड़ा खुलासा, कई देशों ने कहा गैरकानूनी एप्स को हटाए कम्पनी

7/4/2019 11:43:04 AM

गैजेट डैस्क : दुनियभर के कई देशों की सरकारों ने एप्पल से आग्रह किया है कि कम्पनी एप स्टोर से गैरकानूनी कॉन्टेंट वाली एप्स को जल्द से जल्द हटा दे। एप्पल ने खुलासा किया है कि जुलाई-दिसंबर 2018 की रिपोर्ट में उसके पास 770 एप्स को हटाने के लिए 11 देशों से 80 आवेदन आए हैं और उसने गैरकानूनी कॉन्टेंट वाली 634 एप्स को हटा भी दिया है। एप्पल ने कहा कि एप्स हटाने के सबसे ज्यादा आवेदन चीन से आए हैं।

एप्स हटाने का आवेदन करने वाले अन्य देश

एप्स हटाने की मांग करने वाले अन्य देशों में सऊदी अरब, तुर्की और लेबनान भी शामिल हैं। आपको बता दें कि चीनी मार्किट के लिए iPhone के स्पैशल वर्जन पर काम हो रहा है। इससे कम्पनी हुवावे, ओप्पो और वीवो समेत दूसरे ब्रैंड्स के स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स को लुभाने की कोशिश करना चाहती है। 

Hitesh