भारत में आईफोन उपलब्ध करने से पहले इन फीचर्स को हटा देती है एप्पल

2/6/2022 1:37:09 PM

गैजेट डेस्क: एप्पल आईफोन की लेटैस्ट सीरीज़ को अब तक मौजूद सबसे पावरफुल व बेहतरीन स्मार्टफोन सीरीज़ समझा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एप्पल आईफोन को उपलब्ध करने से पहले इनमें कुछ फीचर्स को एप्पल हटा देती है। भारतीय आईफोंस में जो फीचर नहीं दिए जाते हैं उनमें से पहला है एक्स्ट्रा एंटीना, जो कि यूएसए के आईफोन मॉडल्स में ऑफर किया जाता है। यह एक्स्ट्रा एंटीना 5G नेटवर्क को रिसीव करता है जिसकी फिलहाल भारत में जरूरत भी नहीं है।

इनके अलावा हांगकांग के आईफोन मॉडल्स में आपको दो फिजिकल सिम कार्ड लगाने की ऑप्शन दी जाती है। भारतीय मॉडल्स में आपको एक फिजिकल सिम और एक ई सिम की ऑप्शन मिलती है।

 

Content Editor

Hitesh