एप्पल ने शामिल किए 70 नए emoji करैक्टर्स, फ्री अपडेट के जरिए यूजर्स तक पहुंचाएगी कम्पनी

7/20/2018 10:46:50 AM

- फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए यूजर्स तक पहुंचाएगी कम्पनी

जालंधर : एप्पल ने अपनी डिवाइसिस में 70 नए इमोजी करैक्टर्स देने की जानकारी सार्वजनिक की है। रिपोर्ट के मुताबिक इन्हें आईफोन, आईपैड, एप्पल वॉच और मैक में इस वर्ष के अंत तक या अगले वर्ष की शुरूआत में उपलब्ध किया जाएगा। यूजर सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बाद इनका आसानी से उपयोग कर सकेंगे।  

 

इमोजी में मिलेंगी नई ऑप्शन्स

एप्पल के नए इमोजीज़ में कई तरह की हेयर ऑप्शन्स देखने को मिलेंगी। इसके अलावा इमोजी में अलग-अलग तरह के चेहरे के रंगों का विकल्प भी मिलेगा। एप्पल ने गंजे लोगों के लिए भी एक इमोजी को इस बार शामिल किया है, वहीं स्माइल फेस के साथ हार्ट फेस की इमोजी भी दी गई है। 

 

शामिल किया गया इनफिनिटी सिम्बल

लोगों की मांग पर ध्यान देते हुए एप्पल ने इनफिनिटी सिम्बल को अपने इमोजीज़ में शामिल किया है। वहीं सुपरहीरो इमोजी को भी इस बार एप्पल डिवाइसिस में उपयोग किया जा सकेगा। आपको बता दें कि कंगारू, तोता और मोर जैसे इमोजी के अलावा फूड इमोजी जैसे कि आम, सलाद, मून केक भी इस बार देखने को मिलेंगे जो यूजर को अपनी भावनाओं को और भी बेहतरीन तरीके से व्यक्त करने में काफी मदद करेंगे।
 

Hitesh