अब LG बनाएगी Apple के अपकमिंग आईफोन्स की डिस्प्ले

7/14/2018 1:02:37 PM

जालंधर- एप्पल नेे दक्षिण कोरियाई कंपनी LG से इस साल के आईफोन के लिए OLED पैनल्स मंगवाए हैं। जानकारी के अनुसार Apple ने LG से 30 लाख OLED और 20 मिलियन LCD iPhone डिस्प्ले अार्डर की हैं। इन डिस्प्ले में 6.5 इंच का आईफोन X वाले वेरिएंट का भी डिस्प्ले शामिल होगा। बता दें कि सैमसंग भी OLED डिस्प्ले को बना रहा है लेकिन इस साल एप्पल को सैमसंग के अलावा कोई दूसरा सप्लायर चाहिए था जो उसे भारी मात्रा में  OLED पैनल्स बनाकर दे।

 

 

इससे पहले कि रिपोटर्स में बताया जा रहा है कि एप्पल इस साल अाईफोन के तीन वेरिएंट लांच करने वाली है जिसमें एक वेरिएंट 6.1 इंच का डिस्प्ले वेरिएंट होगा तो वहीं दूसरा 5.8 इंच और तीसरा मॉडल आईफोन X होगा जो 6.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा।

 

वहीं कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप पर भी काम कर ही है जो रियर और एआर कैपेबिलिटी के साथ आएगा। एप्पल नए अाईफोन में बेहतर बैटरी लाइफ और ड्यूल सिम फंक्शन पर भी काम करने की योजना बना रही है। जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग भी इस साल एप्पल के लिए 70 लाख OLED पैनल का निर्माण कर रही है।

Jeevan