Apple साल 2020 में लॉन्च कर सकता है iPhone SE 2

10/4/2019 12:05:20 PM

गैजेट डेस्क : एप्पल अगले साल अपने बजट आईफोन एसई 2 (iPhone SE 2) को लॉन्च कर सकती है। टेक वेबसाइट 9to5Mac द्वारा ज़ारी किये गए एक रिसर्च नोट में मशहूर एप्पल एक्सपर्ट मिंग-ची कूओ का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि 2020 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में iPhone SE 2 को लॉन्च कर सकता है।  


एप्पल एक्सपर्ट के अनुसार iPhone SE 2 ऐसा होगा 

 

 

मिंग-ची कूओ ने कहा कि iPhone SE में 3 जीबी रैम के साथ-साथ एक ए 13 चिपसेट (आईफोन 11 रेंज के समान) होने की संभावना है लेकिन इसमें आईफोन 8 जैसा डिजाइन होगी यानी इसकी एलसीडी स्क्रीन 4.7 इंच की होगी। इसमें फेस आईडी की जगह टच आईडी वाला बटन शामिल हो सकता है। कूओ का ने फ़ोन की कीमत के बारे में कोई अनुमान नहीं लगाया है , यह कहते हुए कि यह "सस्ता" होगा।  

 

इसकी कीमत यह iPhone 8 से कम होने की ही संभावना है जिसकी कीमत वर्तमान में $ 449 (भारत में 35,999 रुपये) से शुरू होती है। बता दें कि मूल iPhone SE को $ 399 (28,278 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। iPhone SE 2 एक छोटी स्क्रीन और अपेक्षाकृत सस्ती कीमत वाली  दो विशेषताएं हैं के साथ एप्पल के लिए अधिक खरीदारों को आकर्षित कर सकती हैं।

Edited By

Harpreet