32GB रैम के साथ एप्पल 2019 में लांच कर सकता है मैकबुक प्रो

4/30/2018 3:25:40 PM

जालंधर- अमरीकी मल्टीनेशनल कंपनी एप्पल के नए मैकबुक के बारे में कुछ यूजर्स ने शिकायत की है यह 32GB रैम को सपोर्ट नहीं करता है। बताया जा रहा है कि यूजर्स की इस शिकायत को ध्यान में रखते हुए कंपनी 2019 में 32GB रैम से लैस मैकबुक प्रो के मॉडल्स को पेश कर सकती है। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

 

माना जा रहा है कि मैकबुक प्रो में 32GB रैम को शामिल करने से बैटरी और लॉजिक बोर्ड में भी बदलाव किया जा सकता है। वहीं इंटेल की तिमाही अाय रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस वर्ष 14 nm चिप की शिपिंग जारी रखेगी और उम्मीद की जा रही है कि 10nm चिप का उच्च मात्रा में उत्पादन 2019 में किया जाएगा। 

Punjab Kesari