Apple ने पेश किया 256GB स्टोरेज वाला नया iPod, इतनी रखी गई कीमत

5/29/2019 11:13:42 AM

गैजेट डैस्क : एप्पल ने अपने लेटैस्ट नैक्स्ट जनरेशन आईपॉड टच को पेश कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें पावरफुल ए10 फ्यूजन चिप का इस्तेमाल किया गया है और यह नए ग्रुप फेसटाइम फीचर को भी सपोर्ट करता है। इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में लाया गया है। इसके 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 18,900 रुपए, 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 28,900 रुपए व 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 38,900 रुपए रखी गई है।

6 कलर ऑप्शन्स

ग्राहक आईपॉड टच को 6 कलर ऑप्शन्स में खरीद सकेंगे। इनमें स्पेस ग्रे, वाइट, गोल्ड, पिंक, ब्लू और रेड आदि शामिल हैं। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टी नहीं हो पाई है कि भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा लेकिन उम्मीद है कि जून के पहले हफ्ते में इसे भारत में लाया जाएगा।

4 इंच की डिस्प्ले

नए आईपॉड में 4 इंच की डिस्प्ले और रियर व फ्रंट में कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है वहीं फ्रंट कैमरा 1.2 मेगापिक्सल का है। नए आईपॉड में लगी 10 फ्यूजन चिप गेमिंग परफॉर्मेंस और एप्प चलाने के अनुभव को बेहतर बनाती है।

  • आपको बता दें कि 4 वर्षों के बाद एप्पल ने नया आईपॉड लॉन्च किया है। इससे पहले जुलाई 2015 में छठवीं जेनरेशन के आईपैड को लॉन्च किया गया था जिसे वर्ष 2017 में बंद कर दिया गया था।
     

Hitesh