शानदार फीचर्स के साथ एप्पल ने लॉन्च किए नए iPhone's
9/11/2019 5:03:12 AM
गैजेट डेस्क : एप्पल ने आखिरकार अपने स्पैशल इवेंट के दौरान आईफोन 11 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 699 डॉलर (करीब 50 हजार रुपए) रखी गई है। ग्राहक इसे पर्पल, व्हाइट, ग्रीन, यलो, ब्लैक आर रेड कलर ऑप्शन्स में खरीद पाएंगे।
12+12 MP ड्यूल रियर कैमरा सैटअप
एप्पल ने इस बार अपने नए आईफोन 11 के कैमरे पर सबसे ज्यादा फोकस किया है। नए आईफोन 11 में 12+12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। इसमें एक लैंस 26mm (अपरचर f/1.8) और दूसरा अल्ट्रा वाइड (अपचर f/2.4) को सपोर्ट करता है।
- नए आईफोन 11 में 2x ऑप्टिकल जूम और अल्ट्रा वाइड एंगल जैसे खास कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
- इसमें एडवांस पोर्ट्रेट मोड शामिल है जो दूर से ही बेस्ट क्वालिटी पोट्रेट फोटो को क्लिक करने में मदद करता है।
- नए आईफोन में नाइट मोड दिया गया है जो अंधेरा होने की स्थिती में भी एकदम ब्राइट फोटो क्लिक करता है।
वीडियो रिकॉर्डिंग में काम आएगा अल्ट्रा मोड
आईफोन 11 से वीडियो रिकॉर्डिंग करते वक्त अल्ट्रा मोड फीचर के जरिए बड़े एरिए को कवर कर पाना सम्भव है। इसके अलावा इसमें क्विक टेक फीचर दिया गया है जो फोटो बटन को दबाकर रखने से क्विक वीडियो शूट करने में मदद करता है।
सैल्फी से रिकार्ड कर सकेंगे स्लो मोशन वीडियो
सैल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है जोकि 4K वीडियो रिकार्ड करने में मदद करेगा। यह पहली बार है कि किसी फोन के कैमरे में स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर दिया गया है।
आईफोन 11 के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले | 6.1-इंच की रेटिना |
प्रोसैसर | टेस्ट A13 बायोनिक |
ड्यूल रियर कैमरा सैटअप | 12MP (मेन सैंसर)+12MP (अल्ट्रा वाइड) |
खास फीचर्स | Slo-Mo selfie |
iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को भी किया गया लॉन्च
iPhone 11 के अलावा एप्पल ने प्रोफेशनल कैमरा कैपेबिलिटी के साथ iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को भी लॉन्च किया है। इनमें से iPhone 11 Pro में जहां 5.8 इंच की डिस्प्ले है, वहीं iPhone 11 Pro Max में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इन दोनों ही आईफोन मॉडल्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लैंस, दूसरा 12 मेगापिक्सल का कैमरा अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इनके साथ 18 वॉट के फास्ट चार्जर की सपोर्ट भी दी गई है।
- iPhone 11 Pro में डीप फ्यूजन नाम का एक खास फीचर दिया गया है जो एक साथ नौ तस्वीरों को क्लिक करने में मदद करेगा।
iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max की कीमत
कीमत की बात की जाए तो iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max दोनों मॉडल्स को 64GB, 256GB और 512GB ऑप्शन्स में उपलब्ध किया जाएगा। इनमें से Phone 11 Pro की शुरुआती कीमत 999 डॉलर और iPhone 11 Pro Max की शुरुआती कीमत 1099 डॉलर होगी। फोन की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी।