एप्पल ने लॉन्च किया नया 4K TV

9/13/2017 3:39:39 AM

जालंधर :  एप्पल ने कैलिफ़ोर्निया के कूपर्टीनो में आयोजित एप्पल इवेंट में नए एप्पल TV को लॉन्च कर दिया है। इस टीवी की सबसे बड़ी खासियत है कि यह 4K रेज़ोलुशन को स्पोर्ट करता है यानी इस टीवी से आप हाई रेज़ोलुशन 4K वीडियोज़ देख सकते हैं। इसे 22 सितंबर से उपलब्ध किया जाएगा। 

PunjabKesari

एप्पल TV के फीचर्स -

- एप्पल टीवी में पावरफुल A10x प्रोसैसर दिया गया है।

- इसमें एप्पल का लेटैस्ट टीवी OS

- मौजूदा टीवी से 2 गुणा फास्टर

- टीवी पर प्ले कर सकते हैं एप्पल म्यूजिक

- हज़ारों गेम्स को डाउलोड करने की ऑप्शन

- लाइव स्पोर्ट्स देखने के लिए खास मोड

- कीमत 149 डॉलर, 179 डॉलर और टॉप वेरिएंट 199 डॉलर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static