एप्पल ने लांच किया Mac Pro, देखें फीचर्स और कीमत

6/4/2019 3:23:26 AM

स्पोर्ट्स डेस्क : एप्पल ने वर्ल्ड वाइड डिवैल्पर कांफ्रेंस में अपने नए मैक प्रो को लांच कर दिया है। एप्पल ने इसे खास तौर पर परफैशनल यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया है। एप्पल ने इसमें इंटेल एक्सआन प्रोसेसर लगाया है जो 28 कोर्स के साथ आता है। पीसी में हीट इशू की समस्या ना हो इसके लिए 300 वॉट की क्षमता वाले मैक प्रो में हैवी ड्यूटी कुलिंग सिस्टम दिया है।

एप्पल के मुताबिक इसमें 1.5 टीबी की मैमोरी लगी है जिसके साथ 6 चैनल मैमोरी के साथ 12 डीआईएमएम स्लॉट लगाए गए हैं। इसी के साथ ही इसमें 8 पीसीआई एक्सप्रैस स्लॉट भी दिए गए हैं। तेज डाटा ट्रांसफर के लिए इसमें 2 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स और थंडरबोल्ट 3 और 2 यूएसबी-ए पोर्ट्स दिए गए। एप्पल मैक प्रो की शुरुआती कीमत 5,999 डॉलर (4,14641 रुपए) रखी गई है। 

Sanjeev