स्कूल टाइम मोड के साथ लॉन्च हुई पहली किफायती Apple Watch SE

9/16/2020 12:49:06 AM

गैजेट डैस्क: Apple ने Time flies इवेंट के दौरान अपनी सबसे किफायती Apple Watch SE को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत को कंपनी ने एप्पल वॉच सीरीज़ 4 से भी कम रखा है। इसे $279 की कीमत में सबसे पहले अमेरिका में उपलब्ध किया जाएगा। फिलहाल भारत में इसकी कीमत कितनी होगी इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

एप्पल वॉच SE को खास तौर पर बच्चों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, क्योंकि इसमें स्कूल टाइम मोड भी मिलता है जिसे ऑन करने पर बच्चा स्कूल में होने पर वॉच के अन्य फीचर्स का उपयोग नहीं कर सकेगा। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक लोकेशन नोटिफिकेशन्स जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। इनके अलावा एप्पल वॉच SE में फॉल डिटैक्शन, अल्टीमीटर और स्विम प्रूफिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

PunjabKesari

एप्पल का कहना है कि इस वॉच के अलावा कंपनी एप्पल वॉच सीरीज़ 3 को भी बंद नहीं करेगा यानी इसे भी $199 कीमत के साथ उपलब्ध ही रखा जाएगा। आपको बता दें कि एप्पल वॉच SE, एप्पल वॉच सीरीज़ 3 का ही अपग्रेड वेरिएंट हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static