Apple स्पेशल इवेंट 2019  : गेमिंग में एप्पल का आगमन , किया "Apple Arcade" सब्सक्रिप्शन वीडियो गेमिंग

9/10/2019 11:27:52 PM

गैजेट डेस्क : एप्पल ने अपने ऐप स्टोर पर बड़ा बदलाव पेश करते हुए वीडियो गेमिंग की दुनिया में अगला प्रयोग पेश किया है। कंपनी ने अपनी वीडियो गेमिंग सब्सक्रिप्शन सर्विस "Apple Arcade" को लॉन्च किया है। इस सब्सक्रिप्शन सर्विस के तहत दुनिया भर के टॉप गेमिंग डेवेलपर्स की तरफ से टॉप क्लास वीडियो गेम्स पेश किये जायेंगे जो सिर्फ एप्पल के ऐप स्टोर पर एक्सक्लुसिवली अवेलबल होंगे। यह वीडियो गेम्स आपके एप्पल मैकबुक , आईमैक और आईपैड पर एक्सक्लूसिव रहेंगे और आप एप्पल आर्केड की सब्सक्रिप्शन लेने के बाद इसको एक्सेस कर सकते हैं। 

 

भारतीय यूज़र्स को एप्पल आर्केड के लिए देने होंगे इतने पैसे 

 

 


एप्पल आर्केड को पहली बार इसी साल मार्च में पेश किया गया था। एप्पल गेमिंग आर्केड में मॉन्युमेंट वैली, सिम सिटी आदि जैसे वर्ल्ड लेवल के वीडियो गेम्स इंक्लूड होंगे जिससे यूज़र्स को एक्सक्लूसिव गेमिंग एक्सपीरियंस का एकलौता अवसर मिलेगा।

 

 

इसकी शुरूआती सब्सक्रिप्शन सर्विस प्राइस $4.99 प्रति माह रखी गई है। भारतीय आईफोन यूज़र्स को इसके लिए प्रति महीने करीब 360 रुपये चुकाने होंगे। एप्पल आर्केड सर्विस 19 सितम्बर को लॉन्च किया जायेगा। इसकी सीधी टक्कर गूगल स्टैडिया और माइक्रोसॉफ्ट XBox से होगी। 
 

Edited By

Harsh Pandey