Apple ने 5G के साथ iPhone SE 3 किया लॉन्च, जानें कीमत

3/9/2022 2:14:17 AM

गेजेट्स डेस्कः Apple ने अपने साल 2022 के मेगा इवेंट में नए आईफोन iPhone SE 3 को लॉन्च कर दिया है। iPhone SE 3 को एपल ने Apple A15 बायोनिक प्रोसेसर के साथ पेश किया है। आपको याद दिला दें कि इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 13 सीरीज में हुआ है। ऐसे में iPhone SE 3 में भी 5जी की कनेक्टिविटी मिलेगी। 

iPhone SE 3 के फीचर्स
iPhone SE 3 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें iOS 15 दिया गया है। इसके अलावा इसमें फोटो एडिटिंग टूल भी है। इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ पहले के मुकाबले लंबी बैटरी लाइफ दी गई है। इस फोन में भी आईफोन 13 सीरीज कैमरे वाले फीचर्स जैसे Smart HDR 4, फोटोग्राफिक स्टाइल, डीप फ्यूजन जैसे फीचर्स मिलेंगे।

iPhone SE 3 में 4.7 इंच की डिस्प्ले है जिसके ऊपर टफेस्ट ग्लास का प्रोटेक्शन है। नए फोन के बैक पैनल पर उसी ग्लास का इस्तेमाल किया गया है जो कि iPhone 13 Pro और iPhone 13 में है। फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है। फोन के होम बटन में टच आईडी दी गई है। नए फोन के साथ 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर ƒ/1.8 है। इसके साथ वाइड एंगल भी है। इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 

कीमत
iPhone SE 3 को मिडनाइट ब्लैक, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री 18 मार्च से होगी। iPhone SE 3 को 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 43,900 रुपए रखी गई है। वहीं 128 जीबी मॉडल की कीमत 47,800 रुपए और 256 जीबी की 58,300 रुपए है।

आईफोन 13 का नया कलर वैरिएंट पेश
कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 13 का नया कलर वैरिएंट पेश किया है। iPhone 13 सीरीज के नए कलर वेरिएंट्स लॉन्च किए गए। इनमें से एक ग्रीन कलर वेरिएंट है। iPhone 13 Pro का अल्पाइन ग्रीन कलर लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री 18 मार्च से शुरू होगी।

Content Writer

Pardeep