नए दस्तावेज आए सामने, Apple ने जानबूझ कर बेचे iPhone 6 और 6 Plus

5/28/2018 12:15:09 PM

जालंधर- अमरीकी कंपनी एप्पल से संबंधित एक नई खबर सामने अाई है और इसमें बताया जा रहा है कि एप्पल ने खुद की आंतरिक जांच में पाया कि आईफोन6 और आईफोन 6 प्लस पिछले मॉडल की तुलना में झुकाव से नुकसान के लिए बहुत अधिक संवेदनशील है। इस खामी को जानते हुए भी कंपनी ने इसकी बिक्री की है। एप्पल इनसाइडर की रिपोर्ट में कहा गया कि, 'टच डिजिज' को लेकर दाखिल मुकदमें में इस सप्ताह सामने आए नए दस्तावेजों से पता चलता है कि एप्पल को आईफोन 6 और 6 प्लस में इस समस्या की जानकारी पहले से थी।'

 

बताया जा रहा है कि 'टच डिजिज' या 'बेंडगेट' सबसे पहले 2016 में सामने आया था, जब बड़ी संख्या में यूजर्स ने आईफोन 6 प्लस के स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में अस्थिरता महसूस की थी। इसके बाद साल 2016 के नवंबर में कपर्टिनों स्थित मुख्यालय वाली दिग्गज कंपनी ने कथित रूप से एक कार्यक्रम शुरू किया, जिसके तहत कंपनी $149 डॉलर की कीमत पर इस खराबी को ठीक करने लगी।

 

वहीं एप्पल ने माना है कि उस वक्त बहुत कम यूजर्स ने फोन के मुड़ने की शिकायत की थी और कंपनी ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि आईफोन्स में कोई इंजीनियरिंग संबंधी परेशानी नहीं है।

Punjab Kesari